तातापानी - Tatapani

फोटो - यहां से निकलती है गर्म पानी

तातापानी - Tatapani
फोटो - विशाल मूर्ति


Tatapani, Balrampur | गर्म जल का स्रोत - तातापानी, छत्तीसगढ़

तातापानी बलरामपुर रामानुजगंज जिले के जिला मुख्यालय बलरामपुर से 10-12 किलोमीटर दूर अंबिकापुर-रामानुजगंज रोड पर स्थित गर्म जल का स्रोत है। यहां पर प्राकृतिक रूप से निकलते गर्म पानी पूरे देश भर से देखने आते हैं। गर्म पानी के प्रवाह के कारण इस स्थान का नाम तातापानी पड़ा। स्थानीय लोग यहां की धरती को पवित्र मानते हैं, एवं कहा जाता है, कि यहां गर्म पानी से स्नान करने से सभी चर्म रोग खत्म हो जाते हैं।  यहां पर शिव भगवान का सबसे बड़ा मूर्ति निर्मित है। जिसकी पूजा करने हर वर्ष मकर संक्रांति के पर्व पर लाखों पर्यटक यहां आते हैं इस दौरान यहां विशाल मेला का आयोजन किया जाता है।