महानदी | Mahanadi River

महानदी छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा पर्वत से निकलती है, तथा कटक (उड़ीसा) के निकट बंगाल की खाड़ी में प्रवाहित हो जाती है। महानदी छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी है। इस नदी को छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदी मानी जाती है। इस नदी का कुल लंबाई 858 किलोमीटर है और छत्तीसगढ़ में 286 किलोमीटर है।


महानदी के तट पर शहर (छत्तीसगढ़)

राजिम(गरियाबंद), सिरपुर (महासमुंद), शिवरीनारायण व चंद्रपुर (जांजगीर चांपा)।


अन्य सहायक नदी (छत्तीसगढ़)

पैरी, सोढुर, शिवनाथ, जोक, मांड, लात, हसदेव आदि।


(महानदी की सबसे बड़ी सहायक नदी शिवनाथ नदी है।)