डीपाडीह - पुरातात्विक स्थल


डीपाडीह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अंबिकापुर-कुसमी में मार्ग पर 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। डीपाडीह को पुरातात्विक स्थल के नाम से जाना जाता है। यहां पर 8 वीं से 14वीं शताब्दी के शैव एवं शाक्य संप्रदाय के पुरातात्विक अवशेष बिखरे हुए हैं। डिपाडीह में अनेक शिवलिंग तथा देवी दुर्गा की कलात्मक मूर्ति है।

दर्शनीय स्थल - 

उरांव टोला शिव मंदिर, सावंत सरना प्रवेश द्वार, महिषासुर मर्दिनी की विशेष मूर्ति, गजाभिषेजित की लक्ष्मी, पंचायतन शैली शिव मंदिर, भगवान विष्णु, कुबेर, कार्तिकेय आदि की कलात्मक मूर्तियां, रानी पोखरा, बोरजो टीला, सेमत टीला, आमाटीला और खजुराहो शैली की मैथुनी की मूर्तियां है।