भोरमदेव मंदिर - छत्तीसगढ़ का खजुराहो

भोरमदेव मंदिर
छतीसगढ़ का खजुराहो

शिवमंदिर


यह मंदिर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चौरागांव में स्थित है, तथा जिला मुख्यालय कवर्धा से 18 किमी दूर है, तथा राजधानी रायपुर से  लगभग 125 किमी. दूर है।

भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ का खजुराहो है, यह मंदिर एक हजार वर्ष पुराना मंदिर है।

मंदिर में तीन ओर से प्रवेश किया जा सकता है। मंदिर का मुख पूर्व की ओर है। यह मंदिर एक पांच फुट ऊचे चबुतरे पर बनाया गया है।



तीनो प्रवेश द्वारों से सीधे मंदिर के मंडप में प्रवेश किया जा सकता है। मंडप की छत को संभाल रखा है, सभी मंडप बहुत ही सुन्दर एवं कलात्मक है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ