मैनपाट छत्तीसगढ़ | Mainpat Chattisgarh Tourism

इस पोस्ट में हम एक ऐसी खुबसुरत जगह के बारे में जो छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाली मैनपाट के बारे में बतायेगें तथा 
पर्यटक अलग-अलग राज्य से भी देखने आते है। 



मैनपाट को छत्तीसगढ़ का  शिमला कहा जाता है। यह छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थिति है, जिला मुख्यालय अंबिकापुर से करीब 55 किमी. दूर है। यहां तिब्बती शरणार्थियों को 1962 में बसाया। पूजा के लिए उन्होंने सुंदर बुद्ध मंदिर बनाया है। दलाई लामा के अनुयायियों ने मैनपाट में मानवता का सुंदर वातावरण विकसित किया है। 


             

बुद्ध मंदिर बुद्ध विहार और तिब्बत के लोगों की कला की सराहना करने के लिए एक जगह है।



मैनपाट में दर्शनीय स्थलों में उल्टापानी, जलजली, ट्राईबल विलेज, बुध्द मंदिर, टाईगर प्वाइंट जलप्रपात ( Tiger Point Waterfall) एवं मछली प्वाइंट ( Fish Point) और अनेक छोटे बड़े Waterfall है।



मैनपाट में एक ऐसी जगह है, जहां पर चलने पर जमीनी हिलती है, उसे जलजली प्वाइंट (Jaljali Point) के नाम से जाना जाता है, मैनपाट में एक बड़ा महोत्सव होता है जिसे मैनपाट महोत्सव के नाम जाना जाता है,  मैनपाट महोत्सव जनवरी-फरवरी के महीने में लगता है।

Mainpat Photo


(दोस्तो आपको कैसा लगा हमें निचे कमेंट्स करके जरूर बताना और इसे शेयर जरूर करना।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ