इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  ( Indravati National Park)


स्थापना   -  1978

यह छत्तीसगढ़ का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है, यह उद्यान छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थिति है। इस उद्यान का क्षेत्रफल 1258 वर्ग किमी. पर फैला हुआ है।
छत्तीसगढ़ का एकमात्र कुटरू गेम सेंचुरी इसी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है, छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान जिसे प्रोजेक्ट टाइगर (1983) घोषित किया गया। प्रदेश सरकार ने 2009 में यहां टाईगर रिजर्व लागु किया । इस राष्ट्रीय उद्यान में बाघ ( टाईगर ) पाये जाते है।