गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान | Guru Ghasidas National Park Chhattisgarh


गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान ( Guru Ghasidas National Park)


स्थापना - 1981

यह राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के कोरिया एवं सूरजपुर जिले में  है, इस उद्यान का पुराना नाम संजय गांधी राष्ट्रीय था। इस  राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल 1441 वर्ग किमी. है, यह राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रफल की  द्दष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है। 
गठन के समय संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान था और 2002 में इस उद्यान का नाम बदलकर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के नाम से रखा गया

प्रमुख जीव - नीलगाय, बाघ, तेंदुआ, सांभर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ