छत्तीसगढ़ राज्य के नामकरण हेतु मत....

इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य के नामकरण हेतु विभिन्न इतिहासकारो के मत दिये गये।


इतिहासकार चिस्म के अनुुुसार - 

कल्चुरी शासक कल्याणसाय ने जमाबंदी प्रथा के तहत् इस क्षेत्र में  36 गढ़ बनाये जो शिवनाथ नदी के उत्तर एवं दक्षिण में  18-18 गढ़ो में विभाजित था और इस 36 गढ़ो के आधार पर इसका नाम छत्तीसगढ़ पड़ा।


हीरालाल जी के अनुसार - 

इनके अनुसार महाजनपद काल में छत्तीसगढ़ चेदिश महाजनपद के अंतर्गत आता था और कालांतर में यही चेदिसगढ़ से अपभ्रंश होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना।


वेगलर के अनुसार  - 

जरासंघ के काल में इस  क्षेत्र में 36 परिवार पलायन कर, यहां बस गये, जहां पर 36 घर थे और इसके अपभ्रंंश से छत्तीसगढ़ शब्द बना।

Notification प्राप्त करने 
लिए Subscribe करे। अगर कुछ भी परेशानियां हो तो Comment करे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ